मध्यप्रदेश / यह इंदौर के अदब की गली है, जिस ‘टाटपट्टी’ ने नाम खराब किया उसने डॉक्टरों के लिए तालियां बजाई
140 साल पुराना इलाका नाम था अदबी मोहल्ला टाटपट्टी बाखल में रविवार को बिलकुल अलग नजारा था। 1 अप्रैल को डॉक्टरों व स्टॉफ पर हमला कर देश-दुनिया में चर्चा में आए इलाके में लोगों ने सड़क, घरों के ओटले, छत और खिड़की में से तालियां बजाकर डाॅक्टरों का अभिनंदन किया। इसमें वे परिवार भी शामिल हुए, जिनके परिजन …