मप्र / शराब की उप दुकानें खोलने का फैसला तबाह करने वाला; सरकार इसे वापस ले, वर्ना आंदोलन: शिवराज

मप्र / शराब की उप दुकानें खोलने का फैसला तबाह करने वाला; सरकार इसे वापस ले, वर्ना आंदोलन: शिवराज




 




पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रदेश में शराब की उपदुकानें नहीं खोलने की अपील की है। उन्होंने कमलनाथ को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा है कि शराब की उप दुकानें खोलने का फैसला प्रदेश को तबाह कर देगा। उनके इस पत्र के जवाब में प्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि शिवराज शराब को लेकर नौटंकी व राजनीति कर रहे हैं, जनता को भ्रमित व गुमराह कर झूठ परोस रहे हैं।



पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, "मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से शराब की दुकानें न खोलने की अपील की है। चिट्ठी लिखकर भी अपील कर रहा हूं कि शराब की उपदुकानें खोलने का यह फैसला प्रदेश को तबाह और बर्बाद करने वाला है। यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो हम जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।" 


पत्र में उन्होंने कहा कि सरकार के सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में दो से ढाई हजार दुकानें खुलेंगी, जिसके दूरगामी प्रतिकूल प्रभाव होंगे। उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री से शराब की उपदुकानें खोले जाने की अधिसूचना को प्रदेश हित में तत्काल वापस लेने का अनुरोध किया है।



Popular posts
अच्छी खबर / रतलाम मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब को एम्स भोपाल से मिली संबद्धता, 10 दिन में आएगी पीसीआर मशीन
इंदौर में कोरोना / 22 नए मामले सामने आए, 42 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा; शहर में अब तक 328 संक्रमित और 33 की जान गई
यूपी में कोरोनावायरस / नोएडा के क्वारैंटाइन सेंटर की सातवीं मंजिल से कूदकर 32 साल के युवक ने की आत्महत्या, कोरोना जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई
मप्र / आदिवासी उप योजनाओं में जनसंख्या के आधार पर बजट लाने के लिए सरकार बनाएटी एक्ट; विधानसभा में पेश होगा